नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन को छोड़ एक बार फिर एनडीए के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. यह ऐसे समय में हो रहा है, जब इंडिया गठबंधन की अगुवाई कर रही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं. 22 जनवरी से शुरू हुई यात्रा के दौरान अब तक तीन मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन को झटका दे चुके हैं.
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब राहुल गांधी ने अपनी पहली यात्रा की, तो कांग्रेस को 3 राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा. अब, वह पूर्व से पश्चिम तक अपनी यात्रा कर रहे हैं. उनके इंडी गठबंधन सहयोगी- पश्चिम बंगाल में टीएमसी, पंजाब में ‘आप’ ने कहा कि वे अकेले चुनाव लड़ेंगे. सबसे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडिया गठबंधन को झटका दिया. बुधवार को मान ने कहा था कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब संगठन के अकेले चुनाव लड़ने के प्रपोजल को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी अप्रूवल दे दिया है.
बंगाल में ममता ने चौंकाया
राहुल के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बंगाल आने से पहले ही टीएमसी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बिना बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ममता ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा की. राहुल को नया झटका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. नीतीश महागठबंधन को छोड़ राजग के साथ जाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. नीतीश एक बार फिर पाला बदल रहे हैं और भाजपा के साथ सरकार बनाने की तैयारी में है.