नई दिल्ली/रायपुर। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन SIR मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए गए हंगामे की कड़ी आलोचना करते हुए रायपुर के सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष का यह व्यवहार लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति अनादर और राष्ट्रहित के मुद्दों से पलायन को दर्शाता है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार विपक्ष से आग्रह करते रहे हैं कि वे व्यवधान पैदा करने के बजाय राष्ट्रहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा में भाग लें। लेकिन कांग्रेस लगातार बहस से बच रही है और संसद की कार्यवाही बाधित कर रही है। पिछले सत्र में भी, जो पूरे एक महीने तक SIR विषय पर केंद्रित रहा, विपक्ष ने मूल्यवान समय नष्ट किया और जनहित के मुद्दों पर कोई रचनात्मक योगदान नहीं दिया।”
उन्होंने कहा कि संसद देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था है, जहाँ जनप्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं को आवाज देने आते हैं, न कि अनावश्यक शोर-शराबा करके कार्यवाही को ठप करने। लेकिन कांग्रेस बार-बार अपनी अपरिपक्वता और गैर-जिम्मेदारी का परिचय देती रही है।
सांसद बृजमोन अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जनहित एवं विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और विपक्ष का यह रवैया जनता के सामने बेनकाब हो रहा है।
“विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही—यही हमारी प्राथमिकता है। विपक्ष कितना भी व्यवधान डाले, हम देशहित के कार्यों को पूरी गति से आगे बढ़ाते रहेंगे।”
