
Apple से जुड़ी बड़ी खबर, अगले महीने से भारत में शुरू होगी AirPods की असेंबलिंग…
Tech Desk. Apple अप्रैल 2025 से भारत में AirPods बनने जा रहा है. Foxconn अपने हैदराबाद कारखाने में Apple के लिए AirPods असेंबल करेगा. Apple निर्माता Foxconn ने पिछले साल हैदराबाद संयंत्र में AirPods असेंबल करने पर सहमति व्यक्त की थी, लेकिन उत्पादन अब शुरू हो रहा है और अगले महीने की समयसीमा तय की गई…