Maruti Invicto : भारतीय कार बाजार के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV Invicto (इनविक्टो) ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) के क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार (Five-Star) सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। यह रेटिंग मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में लगातार तीसरी 5-स्टार रेटिंग वाली कार है।
BNCAP के नतीजों ने साफ कर दिया है कि यह MPV अपने सेगमेंट में सुरक्षा के मामले में सबसे भरोसेमंद गाड़ियों में से एक है।
BNCAP टेस्ट के मुख्य बिंदु:
1. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP):
- Invicto को एडल्ट सेफ्टी (वयस्कों की सुरक्षा) के लिए शानदार 5-स्टार रेटिंग मिली है।
- इस कैटेगरी में MPV ने अधिकतम 32 पॉइंट्स में से 30.43 पॉइंट्स हासिल किए।
- साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले, जो साइड इम्पैक्ट में इसकी मजबूत संरचना को दर्शाता है।
2. चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP):
- बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी Invicto ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की है।
- इस सेगमेंट में इसे अधिकतम 49 पॉइंट्स में से 45.00 पॉइंट्स मिले।
- डायनामिक टेस्ट (चलते हुए डमी की सुरक्षा) में इसे पूरे 24 में से 24 अंक मिले हैं।
सुरक्षा फीचर्स (Safety Features) का योगदान:
Invicto में स्टैंडर्ड (Standard) तौर पर कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो इस 5-स्टार रेटिंग में सहायक रहे हैं:
- 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड – फ्रंट, साइड और कर्टेन)
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP)
- एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD)
- हिल होल्ड असिस्ट (Hill Hold Assist)
- सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)
इस शानदार रेटिंग के साथ, मारुति सुजुकी ने भारतीय ग्राहकों के लिए सुरक्षित और प्रीमियम वाहनों के निर्माण की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत किया है। यह Invicto को एक सुरक्षित फैमिली कार के रूप में स्थापित करता है।
