Headlines

रायपुर वनडे में भारतीय टीम की हार, विराट-गायकवाड़ के शतक पर गेंदबाजों व फील्डरों ने पानी फेरा

रायपुर। रायपुर वनडे में भारत को हार झेलनी पड़ी है। रोमांचक मैच में भारत को दक्षिण अफ्रिका ने चार विकेट से हरा दिया है। इससे पहले भारत ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रिका ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।  इससे पहले विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों के दम पर भारत ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले वनडे जीत चुकी भारतीय टीम सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरी थी, लेकिन वो रांची का इतिहास रायपुर में नहीं दोहरा सकी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले मैच में 17 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे वनडे में भारतीय टीम को करीबी मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। मुकाबले की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 359 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। भारत की शुरुआत तेज रही, मगर लंबे समय तक टिक नहीं सकी। ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन 5वें ओवर में लुंगी एनगिडी की गेंद पर रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हो गए। लगातार तीन चौके लगाने के बाद रोहित चौथी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और केवल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर आ गई। दोनों ने शानदार साझेदारी निभाते हुए तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया, जो उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। वहीं, विराट कोहली ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की और छक्के के साथ खाता खोला। उन्होंने 90 गेंदों पर शतक जड़ा, जो उनके वनडे करियर का 53वां शतक है और लगातार दूसरा सेंचुरी भी रहा।

गायकवाड़ के आउट होने के बाद विराट कोहली ने भी अपना शतक पूरा किया, लेकिन 102 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट हो गए। बीच में वॉशिंगटन सुंदर रन आउट होकर सिर्फ 1 रन बनाकर लौट गए। लेकिन अंत में कप्तान केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 69 रन की उपयोगी साझेदारी बनी।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके, जबकि लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को 1-1 सफलता मिली। भारत द्वारा बनाए गए 358 रन के इस बड़े स्कोर को चेज़ करना दक्षिण अफ्रीका के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाला है, खासकर भारतीय गेंदबाजों की अच्छी फॉर्म को देखते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *