रायपुर। राजधानी के सुभाष स्टेडियम में आज “हम खेलेंगे, तो भारत खेलेगा” के प्रेरक संदेश के साथ लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का भव्य, अनुशासित और उत्साहपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में रायपुर नगर निगम के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता ने नए कीर्तिमान गढ़ते हुए हजारों युवाओं में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया।इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे भी उपस्थित रहे।
NCC कैडेट्स द्वारा बैंड-बाजे के साथ किया गया शानदार स्वागत, नगर निगम आयुक्त द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट, तथा दानी स्कूल की छात्राओं द्वारा राजकीय गीत से की गई कार्यक्रम की शुरुआत—यह सब मिलकर आयोजन को गौरवमयी ऊंचाई प्रदान कर रहे थे। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से सरोबार कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि हर बच्चा किसी न किसी खेल से जुड़े। खेलों में शामिल होना ही अपने आप में बड़ी बात है, क्योंकि खेल शरीर, मन, बुद्धि और आत्म अनुशासन—इन सभी को मजबूत बनाते हैं। खेल न सिर्फ फिटनेस बढ़ाते हैं, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देते हैं
“उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी विजयी हुए उन्हें हार्दिक बधाई। वहीं जो इस बार विजय प्राप्त नहीं कर सके, उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप मेहनत की राह पर चलते रहेंगे, तो सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।”
खेल महोत्सव के अवसर पर वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे स्टेडियम में राष्ट्रभक्ति का विराट दृश्य दिखाई दिया। उपस्थित जनसमूह ने इस अमर राष्ट्रगीत को सामूहिक स्वर में स्मरण कर भारत माता को नमन किया।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने देश के दो महान विभूतियों, जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि, “यह त्रिवेणी—वंदेमातरम्, बिरसा मुंडा और सरदार पटेल हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता, साहस और संघर्षशीलता का अनूठा संगम है। सांसद खेल महोत्सव इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए युवाओं में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और उत्कृष्टता का संचार कर रहा है।
पहले चरण में रायपुर नगर निगम, बिरगांव नगर निगम, माना नगर पंचायत एवं गोगांव में हुए प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने आज राजधानी में दूसरे चरण के आयोजन में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया और 22 से 25 दिसंबर तक रायपुर में होने वाले सुपर फाइनल में प्रवेश किया।
सांसद बृजमोहन, रायपुर खेल संस्कृति के शिल्पकार
अपने निरंतर प्रयासों, दूरदर्शिता, संगठन क्षमता और युवा विकास के प्रति समर्पण से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र को न केवल प्रदेश में बल्कि देशभर में खेल गतिविधियों का आदर्श मॉडल प्रस्तुत करने योग्य बनाया है। आज का यह आयोजन उनकी नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रभाव और युवा शक्ति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है।
सांसद बृजमोहन की दूरदर्शिता—छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का सम्मान
सांसद बृजमोहन अग्रवाल खेल और खिलाड़ियों के सशक्त समर्थक रहे हैं। उनके कार्यकाल में ही राज्य में पहली बार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नकद राशि, सम्मान और सरकारी नौकरी की परंपराओं का प्रारंभ हुआ। जिसने छत्तीसगढ़ के खेल जगत को नई दिशा दी।
इतिहास रचता हुआ रायपुर लोकसभा क्षेत्र
रायपुर लोकसभा खेल महोत्सव में 8 ब्लॉकों—रायपुर नगर निगम, अभनपुर, आरंग, तिल्दा, धरसीवा तथा बलौदा बाजार, भाटापारा और सिमगा में 13 खेलों का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया।
रायपुर लोकसभा में करीब 85,000 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। केवल रायपुर नगर निगम क्षेत्र में ही 14000 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। जिसमें 19 वर्ष से कम एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला–पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता की। दो महीनों से अधिक समय तक लगातार चल रहे खेल, प्रदेश में खेल संस्कृति को नई धारा देने वाला सबसे बड़ा आयोजन है।
राष्ट्रीय स्तर की तैयारी—प्रधानमंत्री का विशेष संबोधन
अब 8 ब्लॉकों के विजेता खिलाड़ी 22 से 25 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित होने वाले अंतिम चरण में हिस्सा लेंगे, जिसमें लगभग 4,000 से 5,000 खिलाड़ी मुकाबला करेंगे। 25 दिसंबर को इस महोत्सव के भव्य समापन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
सांसद खेल महोत्सव खेल का पर्व, राष्ट्रभक्ति का उत्सव, और युवा भारत की नई पहचान है।
सांसद बृजमोहन ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों, खिलाड़ियों, नगर निगम, खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और खेल प्रेमियों का आभार जताया है।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर, MIC सदस्य मनोज वर्मा, नंद कुमार साहू, अमर गीडवानी, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ अध्यक्ष कैलाश मुरारका, विजय अग्रवाल, मोहन एंटी, जोन अध्यक्ष, पार्षदगण आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त विनोद पांडेय जोन आयुक्त अरुण ध्रुव, हितेंद्र यादव, उपयुक्त जसदेव बाबरा, खिलाड़ी, अभिभावक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।










