Headlines

रायपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित : पत्रकारिता के मूल मूल्यों और चुनौतियों पर की गई गहन चर्चा

रायपुर। स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ द्वारा शनिवार, 6 दिसंबर 2025 को राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में “पत्रकारिता का बदलता परिवेश और चुनौतियाँ” विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार, प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी शामिल हुए। संगोष्ठी को पत्रकारिता जगत के लिए संवाद, चिंतन और सुझाव का महत्वपूर्ण मंच माना गया।

डिजिटल दौर में पत्रकारिता के मूल मूल्य सर्वोपरि — राजेश बादल

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि डिजिटल क्रांति के दौर में मीडिया तेज़ी से बदला है, लेकिन पत्रकारिता के मूल मूल्य—सत्य, निष्पक्षता और जनपक्ष—कभी भी कमजोर नहीं होने चाहिए। उन्होंने फील्ड रिपोर्टिंग में बढ़ते जोखिम, संसाधनों की कमी और व्यावसायिक दबावों को आज के पत्रकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां बताया।

पत्रकारों के अधिकार सुरक्षित रखने संगठन आवश्यक — बलविंदर सिंह

इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव बलविंदर सिंह जम्मू ने कहा कि पत्रकार यदि संगठित रहेंगे, तभी उनके अधिकार, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने डेटा प्रोटेक्शन एक्ट और श्रम कानूनों में आए बदलावों के संदर्भ में पत्रकारों को अधिक जागरूक और संगठित रहने की अपील की।

पराड़कर सम्मान 2025 की घोषणा

संगठन ने प्रतिष्ठित बाबूराव विष्णु पराड़कर सम्मान–2025 की घोषणा की, जो इस वर्ष बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम में कार्यरत जमीनी पत्रकार मो. इरशाद ख़ान को प्रदान किया जाएगा। यूनियन ने उनकी निडर और जनपक्षीय पत्रकारिता की सराहना की।

नई प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

तृतीय राज्य सम्मेलन में यूनियन की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें —

  • दिलीप कुमार साहू (राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य)
  • पी.सी. रथ (प्रदेश अध्यक्ष)
  • सुधीर आजाद तंबोली (महासचिव)
  • रेणु नंदी, कृष्णा गोस्वामी, अजीत शर्मा (उपाध्यक्ष)
  • शुभम वर्मा (कोषाध्यक्ष)
  • सैयद सलमा (उप कोषाध्यक्ष)
  • रूमा सेन गुप्ता, संतोष राजपूत (संयुक्त सचिव)
  • राकेश दत्ता (प्रदेश संगठन सचिव)
  • जयदास मानिकपुरी (प्रदेश मीडिया प्रभारी)

इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार शर्मा, घनश्याम गुप्ता, मो. शाह, संजय चंदेल, जितेंद्र साहू, शिवशंकर पांडेय और हरिमोहन तिवारी को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संगोष्ठी का समापन

राज्य सम्मेलन में रायपुर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। संगोष्ठी का समापन पत्रकारिता की मजबूती, संगठनात्मक एकता और भविष्य की सामूहिक कार्ययोजना के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *