Headlines

15 अगस्त तक नहीं करवाई ई-केवाईसी तो नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर

अगर आप भी घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर वितरण से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए निर्देशों के अनुसार, 15 अगस्त 2025 तक सभी उपभोक्ताओं को अपने गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी पूरी करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर 15 अगस्त के बाद गैस सिलेंडर की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गैस एजेंसी क्षेत्रों में अब तक 6000 से अधिक उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। गैस एजेंसी प्रबंधन ने कई बार उपभोक्ताओं से आग्रह किया, गैस कार्ड पर रिमार्क भी डाले, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग एजेंसी नहीं पहुंचे हैं।

सुरक्षा के लिहाज से पाइप बदलवाना भी जरूरी

नियमों के तहत उपभोक्ताओं को हर 5 वर्ष में अपने गैस कनेक्शन के पाइप की जांच और बदलाव कराना भी अनिवार्य है। गैस एजेंसियों ने अब इस नियम को लेकर भी सख्ती दिखाने का निर्णय लिया है।

मोबाइल नंबर का पंजीकरण भी जरूरी

ई-केवाईसी के साथ-साथ उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल नंबर को गैस एजेंसी में पंजीकृत कराना होगा। इससे उन्हें बुकिंग, डिलीवरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां समय पर मिलती रहेंगी।

क्या करें उपभोक्ता

  • 15 अगस्त 2025 से पहले नजदीकी गैस एजेंसी जाकर ई-केवाईसी पूरी करें।
  • अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत कराएं।
  • गैस पाइप की समय-समय पर जांच कराएं और जरूरत अनुसार उसे बदलवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *