Headlines

न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा किया साफ, वानखेड़े में 25 रन से शिकस्त देकर 3-0 से जीता सीरीज

मुंबई। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 25 रनों से पराजित कर इतिहास रचते हुए भारत को उसकी ही धरती पर 3-0 से श्रृंखला अपने नाम कर ली. मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड स्पिनर इजाज पटेल और ग्लेन स्मिथ ने अपनी फिरकी में भारतीय बल्लेबाजों को कुछ इस तरह से फंसाया कि वे जीत के लिए जरूरी 147 रन का पीछा करते हुए 121 रन पर धराशाई हो गए।

न्यूजीलैंड टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत का सिलसिला खत्म किया, बल्कि भारत में क्लीन स्वीप भी दर्ज किया, एक ऐसी उपलब्धि जिसका सपना टीमें ही देख सकती हैं. यह 1999-2000 में दक्षिण अफ्रीका की 2-0 की जीत के बाद पहली बार है जब घरेलू मैदान पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश किया गया है.

न्यूजीलैंड के लिए केवल पंत ही असली चुनौती पेश कर पाए, जब मेहमान टीम ने 147 रन का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद शुरुआती बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान वे न्यूजीलैंड और क्लीन स्वीप के बीच में खड़े रहे. लेकिन लंच के तुरंत बाद जब वे आउट होते ही न्यूजीलैंड ने जीत का रास्ता खोज लिया है. एजाज एक बार फिर अपने जन्म के शहर मुंबई में चमके और शहर के लिए उनका प्यार शायद और भी बढ़ेगा. उन्होंने वानखेड़े में दो टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं. इस पराजय से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यात्रा और भी कठिन हो गई है.

मैच के साथ श्रृंखला जीतने से उत्साहित न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी डेरिल मिशेल ने कहा “यहां टेस्ट मैच जीतना वाकई खास है, लेकिन सीरीज जीतना भी. कुछ ऐसा जिसका आप सपना देखते हैं, लेकिन यहां आकर विश्व स्तरीय भारतीय टीम के खिलाफ जीत हासिल करना. हम जितना हो सके उतना लंबे समय तक टिके रहना चाहते थे और गेंद को सही क्षेत्रों में डालना चाहते थे और अपने मौके का इंतजार करना चाहते थे. हम दुनिया को चुनौती देने वाले कीवी खिलाड़ियों का एक समूह हैं और ऐसा करने पर हमें गर्व है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *