Headlines

स्थापना दिवस पर रोशनी से जगमगा रहा था प्रदेश, तब अंधेरे में डूबी थी ‘छत्तीसगढ़ महतारी’

बिलासपुर। राज्य स्थापना दिवस पर दीया तले अंधेरा वाली कहावत बिलासपुर में चरितार्थ होती नजर आई. इस अवसर पर पूरा प्रदेश रोशनी से जगमगा रहा था, वहीं बिलासपुर कलेक्टोरेट के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा अंधेरे में डूबी हुई थी.

राज्योत्सव के अवसर पर बस्तर से लेकर सरगुजा तक प्रदेश रोशनी से सराबोर था. इस अवसर के लिए खासतौर से जिला मुख्यालयों को सजाया गया था. कलेक्ट्रेट, एसपी कार्यालय से लेकर तमाम शासकीय दफ्तरों को झालरों से सजाया गया था. लेकिन वहीं ठीक कलेक्ट्रेट के पास स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति अंधेरे में गम के आंसू बहा रही थी. प्रशासन ने रोशनी का बंदोबस्त नहीं किया.

कलेक्टर ने दी सफाई

वहीं इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया के जरिए संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा परिसर का नियमित रख-रखाव किया जाता है. लाइट नियमित जलती है. उस समय किसी व्यक्ति ने बंद कर दी होगी.

देखिए वीडियो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *