आईपीएल शुरू होने से पहले केकेआर की टीम और उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. केकेआर ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अपनी टीम में एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल कर लिया है. जो इंटरनेशनल क्रिकेट में तबाही मचा चुका है. ऐसे में अब ये गेंदबाज विरोधी टीमों के लिए चिंता का सबब बनने वाला है.
बता दें कि केकेआर ने अपनी टीम में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जिन्हें 50 लाख की रिजर्व प्राइस में टीम में शामिल किया गया है. चमीरा श्रीलंका के लिए 100 इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं. उन्हें टीम में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है. चमीरा अपनी स्विंग और घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर देते हैं.
IPL ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए लिखा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के रिप्लेसमेंट के रूप में दुष्मंथा चमीरा को टीम से जोड़ा है.
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं आईपीएल
2018 और 2021 आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने IPL में डेब्यू किया. चमीरा ने 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 12 मैचों में नौ विकेट चटकाए थे.