हैदराबाद। आईपीएल का 8वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार कर आ रही हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपनी पहली जीत के तलाश में मैदान में उतरेंगी. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाला है.
बता दें कि मुंबई और हैदराबाद ने अपना पहला मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी. वहीं गेंदबाजी में बुमराह ने विरोधी टीम पर कहर बरपाया था. हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बैटिंग की थी. गेंदबाजी में टी नटराजन ने 3 विकेट झटके थे. ऐसे में दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
हेड टू हेड भिड़ंत
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें मुंबई ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद ने 9 मैच अपने नाम किया है. आंकड़ों की माने तो हैदराबाद के सामने मुंबई का पलड़ा भारी रहा है.
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच सपाट पिच पानी जाती है. जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है पिच स्लो होते जाती है और स्पिनर्स को यहां खासी मदद मिलती है. अब तक कुल इस मैदान में आईपीएल के 71 मैच खेले गए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने यहां 31 मैच जीते हैं. वहीं टारगेट को चेज करते हुए 40 बार टीमों ने मैच अपने नाम किया है.
दोनों टीमों के संभावित-11
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन.
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमरा, ल्यूक वुड.