रायपुर- विधानसभा चुनाव के पहले दहशतगर्दी फैलाने वाले नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा नेता की हत्या के बाद नक्सलियोंं को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, नक्सलियों से हमारी लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भाजपा की नेता की हत्या पर दुख जताया है।
सीएम ने एक्स हैंडल पर शोक संदेश में कहा है कि नक्सलियों की कायराना हरकत से बीजापुर के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
नक्सलियों की कायराना हरकत से बीजापुर के भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं जनपद सदस्य तिरुपति कटला के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।