पलट गई बाजी… खैरागढ़ नपा परिषद अध्यक्ष इस्तीफे से मुकरे, कांग्रेस विधायक के साथ थाने पहुंचकर सीएमओ के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत…

खैरागढ़- खैरागढ़ में सियासी उठापटक के बीच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफे पर नया मोड़ आ गया है. शैलेंद्र वर्मा ने इस्तीफा देने से इंकार करते हुए कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के साथ थाने में पहुंचकर सीएमओ प्रमोद शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के लेटर पैड का नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों ने दुरुपयोग किया है, और हमारे अध्यक्ष का इस्तीफ़ा लिख कर उसे वायरल भी किए है. नगर पालिका अध्यक्ष के इस्तीफे की जानकारी ना तो संगठन को है, और ना ही स्वयं विधायक को है.

वहीं पूरे मामले को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि मेरे पास शैलेंद्र वर्मा ने स्वयं उपस्थित होकर अपना इस्तीफा सौंपा था. उस इस्तीफे को मैने अपर सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है. अब जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, उसके बारे में वे लोग ही ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *