रायपुर- छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे जेनेरिक मेडिकल स्टोर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बंद नहीं करेगी । इसके संकेत शुक्रवार को मंत्रालय में हुई हाई प्रोफाइल बैठक में मिले हैं । दरअसल मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में अलग-अलग विभागों की समीक्षा करने के लिए अफसर को बुलवाया।
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंत्रालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को क्वालिटी हेल्थ सर्विस मिलनी चाहिए , इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कहा । इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणू पिल्लै और सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।
108 सर्विस और जेनेरिक को बढ़ावा देने कहा
मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि एंबुलेंस सेवा 108 और मानसिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही सेवाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक पूरी तरह से उपलब्ध हो यह जरूर देखें । उन्होंने जेनेरिक दावों के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं । इस वजह से माना जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय शुरू किए गए जेनेरिक मेडिकल स्टोर को बंद करने के मूड में बीजेपी सरकार नहीं है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनवंतरी मेडिकल स्टोर के नाम या स्वरूप में जरूर बदलाव हो सकता है। प्रदेश में 200 के करीब ऐसे जेनेरिक दवा स्टोर हैं। कांग्रेस की सरकार ने इन दुकानों में भूपेश बघेल की तस्वीरें लगवाई थीं, इन्हें हटवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री को इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली सरकार में चलाई जा रही योजनाओं और उनके इंपैक्ट के बारे में भी अफसर बारीकी से डिटेल देते रहे । बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साहू भी मौजूद रहे।
बैठक में CM के निर्देश
- ‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाने दिए निर्देश
- प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त करने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश
- प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण हेतु तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश
- मानसिक रोगियों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए स्वास्थ्य अमला
- समय सीमा में कार्य करने के दिए निर्देश
- जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करने को कहा। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री जी करेंगे उद्घाटन
- 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा करें दूरस्त, आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस।
- जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता। मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक दवाइयाँ।