Headlines

कांग्रेस कल करेगी ED दफ्तार का घेराव, हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल, दीपक बैज ने कहा-

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कल प्रवतर्न निदेशालय के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करने वाली है. कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता कल ईडी दफ्तर का घेराव करने के लिए निकलेंगे. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रही है. आज प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू से पूछताछ के नाम पर ईडी ने 9 घंटे तक प्रताड़ित करने का काम किया. 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करें, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. ईडी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट की भांति काम कर रही है. भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है. ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है. ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी.

5 स्टार की तर्ज पर बनाया गया भाजपा कार्यालय : कांग्रेस    

कांग्रेस ने मांग की है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों, वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रूपये की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करें? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है. रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिए भाजपा ने 1 रूपये में हासिल किया था. एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया, जहां से 1.5 करोड़ रूपये किराया भाजपा वसूलती है. क्या ईडी उसकी जांच करेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *