Headlines

जासूसी कांड: PCC चीफ दीपक बैज ने सीएम साय को लिखा पत्र, ASP दंतेवाड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

रायपुर।  पीसीसी चीफ ने अपने रायपुर स्थित घर में पुलिसकर्मियों द्वारा रेकी मामले में अब सीएम साय को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने दंतेवाड़ा ASP आर. के. बर्मन समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

बता दें, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने घर की रेकी कर जासूसी करवाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीते दो रातों से लगातार 24 घंटे दंतेवाड़ा पुलिस CG 17 की गाड़ी उनके रायपुर स्थित उनके शासकीय निवास की रेकी कर रही थी. पैदल टहल कर हमने पकड़ा. लोकल गंज थाने के TI को भी जानकारी नहीं थी. दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी से भी बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. बिना दस्तावेज के वे यहां पहुंचे थे.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी पुलिस प्रशासन एक एजेंट की तरह शासन के लिये काम कर रही. सबूत भी अब हमने पकड़ लिये हैं. पूरे जिले की पुलिस मेरे पीछे लगाये गये होंगे. सरकार चुनाव में धांधली कर रही और जो मुझसे मिलने आ रहे उसकी निगरानी की जा रही है. यदि पीसीसी के अध्यक्ष का ये हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. इस मामले की जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

देखें पत्र की कॉपी:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *