स्पोर्ट्स डेस्क। अमेरिका-वेस्टइंडीज में 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने जा रहा है. इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया के आधे से ज्यादा खिलाड़ी अमेरिका पहुंच चुके हैं. साल 2007 में पहली बार ये टूर्नामेंट हुआ था, जिसमें भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. तब से लेकर अब तक 8 बार ये टूर्नामेंट हो चुका है. इस बार 9वां सीजन होना है.
अब तक 10 बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
टी20 विश्व कप के इतिहास में अब तक 10 बल्लेबाजों ने 11 शतक जमाए हैं. भारत के लिए सिर्फ सुरेश रैना ने यह कमाल किया है. वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 शतक जमाए हैं.
सबसे तेज शतक किसके नाम?
टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2016 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंदों पर सेंचुरी मारी थी.