स्पोर्ट्स डिस्क। आईपीएल 2024 में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया हो तो वो 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है. कागजों पर मजबूत यह टीम जब इस सीजन मैदान पर उतरी तो वो दमखम नहीं दिखा, जिसके लिए पहचानी जाती है. इसके पीछे टीम मैनेजमेंट का वो फैसला जिम्मेदार रहा, जिसने रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. इस फैसले के बाद टीम बिखरी-बिखरी दिखी. मैदान पर पांड्या अकेले पड़ गए थे. इस बात को खुद टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह मानते हैं. उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के घटिया प्रदर्शन पर खुलकर बात की है.
ऐसा हश्र होना ही था, क्योंकि…
हरभजन सिंह ने एएनआई को दिए एक बयान में कहा ‘मैंने 10 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ खेला है. इस फ्रेंचाइजी के पास बढ़िया टीम प्रबंधन है. हर चीज बढ़िया है, लेकिन इस सीजन हार्दिक को कप्तान बनाने वाले फैसलने से सबकुछ उल्टा कर दिया. यह फैसला टीम पर सही नहीं बैठा. मैचों के दौरान जब टीम मैदान पर थी तो लग रहा था कि कप्तान पांड्या अलग-थलग हैं, जबकि दूसरे खिलाड़ी अलग. एक तरह से बिखरे हुए और जब बिखरी टीम खेलती है तो ऐसा हश्र होना ही था.
हार्दिक की गलती क्यों नहीं?
हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीम को देखकर दुख होता है, क्योंकि यह मेरी भी पुरानी टीम है. हरभजन सिंह ने भी कह दिया कि हार्दिक को कप्तान बनाना जल्दबाजी का फैसला था, यह फैसला 1 साल बाद भी लिया जा सकता था. यह समय सही नहीं था. इसमें हार्दिक पंड्या की गलती नहीं है, क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे थे और अगर टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला ले भी लिया था तो मैनेजमेंट और टीम के सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी बनती थी कि टीम को जोड़कर रखें.
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने अपने 14 में से 10 मैच हारे हैं. उसके पास 8 अंक हैं और प्वाइँट टेबल में दसवां नंबर है, जो बताता है कि 5 बार ट्रॉफी जीतने वाली ये टीम कितना खराब खेली. 14 में से सिर्फ 4 ऐसे मैच रहे, जहां एमआई को जीत मिली.