धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड को बड़ी सौगातें दी है. उन्होंने सिंदरी से 35,700 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही कई रेल परियोजनाओं को हरि झंडी दिखाई. इस दौरान PM मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में से एक है. 2047 से पहले देश को विकसित बनाना है.
प्रधानमंत्री ने कहा, आज सिंदरी उर्वरक कारखाने का लोकार्पण किया गया है. मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू करवाऊंगा और आज ये गारंटी पूरी हाे गई है. मैं 2018 में इस फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास करने आया था. सिंदरी कारखाना शुरू होने के साथ ही रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है. देश तेजी से यूरिया के मामले में आत्मनिर्भर होने की तरफ बढ़ रहा है. इससे विदेशी मुद्रा की तो बचत होगी ही, साथ ही वो पैसा किसानों के हित में खर्च हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देशों में है. अर्थव्यवस्था के जो आंकड़े आए हैं, वो बहुत उत्साह से भरने वाले हैं. भारत ने सारे अनुमानों से और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अक्टूबर से दिसंबर के क्वार्टर में 8.4 % विकास दर हासिल करके दिखाई है. PM मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में हमने जनजातीय समाज, गरीबों, युवाओं और महिलाओं को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाकर झारखंड के लिए काम किया है. 2047 से पहले हमें अपने देश को विकसित बनाना है.