राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने शानदार डेब्यू किया है. उन्होंने 48 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. इसी के साथ सरफराज खान ने टेस्ट डेब्यू में ही कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों में सरफराज संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके साथ हार्दिक पंड्या भी बराबरी पर हैं।
इस शतक के साथ सरफराज ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा है. पृथ्वी ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंद में अर्धशतक लगाया था जबकि शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी. सरफराज ने 48 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पंड्या ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंद में फिफ्टी लगाई थी.
सरफराज के डेब्यू पर पिता नहीं रोक पाए आंसू
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने को मिल गया है. पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिल रही थी. अब पहली बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया और तीसरे टेस्ट में वह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं. सरफराज को महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी.
सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी गई तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर वहीं मौजूद रहे. दोनों फूट फूटकर रोते दिखे. नौशाद काफी भावुक हो गए थे. सरफराज डेब्यू कैप मिलने के बाद पिता के पास भी गए. पहले उन्होंने पिता नौशाद को गले लगाया. दोनों भावुक दिखे. फिर उन्होंने अपनी कैप पिता को दिखाई. पिता ने कैप को हाथ में लेकर उसे चूमा. फिर पत्नी रोमाना को भी गले लगाया और डेब्यू कैप दिखाया. पत्नी ने भी डेब्यू कैप को चूमा. यह ऐसा पल था जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए. सरफराज ने पिछले साल ही रोमाना से शादी की थी.
सरफराज खान का फर्स्ट क्लास करियर
बता दें कि सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास करियर में दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई है. उन्होंने अब तक खेले 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं. इस बीच में उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं. इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है. 2020 के बाद तो सरफराज के बल्ले से रनों की बरसात हुई है. सरफराज ने 2020 के बाद 34 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 84.42 की औसत से 3377 रन बनाए हैं. 13 शतक उन्होंने 2020 के बाद ही लगाए हैं.