Headlines

हितेंद्र तिवारी बने रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष

रायपुर- रायपुर अधिवक्ता संघ के चुनाव में कांटे की टक्कर में हितेंद्र तिवारी अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश देवांगन को 18 मतों से पराजित किया। हितेंद्र को 741 और दिनेश को 723 मत मिले। इसी तरह से उपाध्यक्ष (पुरुष) पद के लिए किशोर ताम्रकार, उपाध्यक्ष (महिला) पद पर रितु बुंदेल और सचिव अरुण कुमार मिश्रा निर्वाचित घोषित किए गए, जबकि अन्य पदों के पदाधिकारियों को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारियों ने सौंपा।

रायपुर अधिवक्ता संघ के 11 पदों के लिए 56 अधिवक्ता प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। पदाधिकारी चुनने शुक्रवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी। संघ में पंजीकृत कुल 2,368 अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,002 अधिवक्ताओं ने मताधिकार (84.54 प्रतिशत) का प्रयोग किया था। शनिवार सुबह से कोर्ट परिसर में शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया देर रात तक निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में चलती रही। इस दौरान अध्यक्ष पद के मतों की गणना को लेकर प्रत्याशियों के बीच विवाद भी सामने आया।

मतगणना के बाद सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपनी जीत का जश्न भी कोर्ट परिसर में मनाया। समर्थक अधिवक्ताओं ने जहां जमकर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया, वहीं फूल मलाओं से निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *