Headlines

टीम इंडिया का मास्टर प्लान इंग्लैंड की लिए बनेगा मुसीबत, अय्यर की जगह ये खूंखार बल्लेबाज लगाएगा गेंदबाजों की क्लास !

राजकोट। भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया. आखिरी के तीनों मैच में विराट कोहली और श्रेयस नहीं खेलते नजर आएंगे. ऐसे में श्रेयस की जगह विराट कोहली के करीबी को खिलाया जा सकता है. अगर इस खिलाड़ी का बल्ला चल जाता है तो अंग्रेजों की क्लास लगना तया है.

बता दें कि, श्रेयस अय्यर लंबे समय बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हैं. अपनी फार्म को लेकर लगातार जूझते नजर आ रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैच में अय्यर का बल्ला खामोश दिखा. श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द होने के कारण तीन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर के बाहर जाने के बाद रजत पाटीदार को नंबर 5 पर अपना स्थान बनाने के लिए बहुत से मौके मिल सकते हैं. दूसरे टेस्ट के बाद राजकोट, रांची और धर्मशाला के हालात को ध्यान में रखते हुए अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम चुनी गई है. केएल राहुल की रिकवरी सही रास्ते पर है और उनका नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना निश्चित है.

कहां और कब खेले जाएंगे बाकी मैच

भारत और इंग्लैंड सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. सीरीज का पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.

3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *