Headlines

आईपीएस मयंक श्रीवास्तव का प्रमोशन, IG रैंक पर प्रमोट

रायपुर। आईपीएस मयंक श्रीवास्तव अब IG रैंक पर प्रमोट हो गए है। मयंक श्रीवास्तव इस समय डेपुटेशन पर (महत्वपूर्ण विभाग ) जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।  बता दें कि मयंक श्रीवास्तव ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद शानदार वापसी की है। मयंक श्रीवास्तव अभी अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं, एसडीआरएफ के निदेशक थे। मयंक श्रीवास्तव मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं।

मयंक श्रीवास्तव ने बतौर IPS कई अहम जिलों की कमान संभाली है। बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर के साथ-साथ वो कोरबा जैसे बड़े जिलों में रह चुके हैं। 2018 में कोरबा एसपी रहे मयंक श्रीवास्तव को रायपुर बुला लिया गया था, उसके बाद उन्हें अच्छी पोस्टिंग नहीं मिल सकी। मयंक की गिनती हमेशा से रिजल्ट देने वाले अफसरों में रही है। ये बात अलग है कि पिछले 5 सालों में मयंक श्रीवास्तव मेन स्ट्रीम की पुलिसिंग से दूर रहे।

हालांकि बावजूद इसके मयंक श्रीवास्तव ने बतौर SDRF चीफ कई अहम रेस्क्यू आपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। बोरवेल में गिरे जांजगीर के राहुल साहू के 110 घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन को मयंक श्रीवास्तव की अगुवाई वाली SDRF की टीम ने अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *