Headlines

भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं, कांग्रेस से मतलब है,31 सौ रुपये किसानों को क्यों नहीं दे रहे है?

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली, बंगाल और बिहार दौरे से लौटे और कहा है राहुल गांधी की यात्रा पर कहा हर जगह गजब का उत्साह दिख रहा है, कांग्रेस के साथ लोग जुड़ रहे हैं, न्याय यात्रा का जबरदस्त माहौल है।

झारखंड में हेमंत सोरेन के इस्तीफे पर कहा पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि

केंद्र की भाजपा सरकार डरा-धमकाकर स्थिर सरकार को अस्थिर करने में लगी हैबिना विपक्ष के देश चलाना चाहती है भाजपा विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में फंसाया जा रहा है जनता के लिए लोकसभा चुनाव अलार्म है जनता सबक जरूर सिखाएगी।

छत्तीसगढ़ में आईटी छापा पर भूपेश ने बताया की

भाजपा की सरकार को अपराध या अपराधियों से मतलब नहीं, कांग्रेस से मतलब है कांग्रेस पूर्व मंत्री भगत के साथ है अपने सभी साथियों के साथ केंद्रीय एजेंसियों से लड़ेंगे।

नक्सल हमले पर बघेल ने कहा की

कांग्रेस की सरकार में कभी पुलिस कैंप पर हमला नहीं हुआ था भाजपा किस सरकार बनते ही नक्सली वारदातें बढ़ गई है मैं शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देता, उनके हौसले को सलाम करता हूँ लेकिन भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए, साय सरकार को जवाब देना चाहिए जो मोबाइल पर नक्सलियों से बात करना चाहती थी।

साय कैबिनेट पर कहा भूपेश ने कहा कि

सवाल तो ये है कि महतारी वंदन का पैसा महिलाओं को अब तक क्यों नहीं मिला ?अनुपूरक बजट में प्रावधान होने के बाद भी पैसा क्यों नहीं दे रहे हैं ?31 सौ रुपये भी किसानों को नहीं मिल रहा है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *