नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस बीच टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है।
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
बीसीसीआई ने बताया कि ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों के कारण दक्षिण अफ्रीका में होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेलने के लिए आवेदन किया था। उनकी जगह केएस भरत को टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
ईशान किशन का टेस्ट करियर
ईशान किशन ने दो टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 39 की औसत से 78 रन और 1 अर्धशतक लगाया है। टेस्ट में हाई स्कोर नाबाद 52 रन है। वहीं, अब तक किशन 27 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें 42.40 की औसत से 933 रन, 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। इसके साथ ही 27 टी20 मैचों में चार अर्धशतक और 653 रन बनाए हैं।
कब से शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 दिसंबर से शुरू हुई। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी। टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह अफ्रीका पहुंच गए हैं।
भारत का टेस्ट टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मग सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा केएस भरत