Headlines

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भयानक आग, फटे सिलेंडर, कई टेंट जलकर हुए खाक

प्रयागराज।  महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई है. आग की लपटें 5 किलोमीटर दूर तक उठती दिखाई दी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

बता दें कि श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे. इसी दौरान आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. जिससे मेला क्षेत्र में सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ. जिससे अब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं. हवे की वजह से आग सेक्टर 19 से 20 तक पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार, ये आग लोहे के ब्रिज के पास लगी है. घटना के बाद इलाके को खाली कर दिया गया है. क्योंकि, टेंट मनें रखे सिलेंडर लगातार फट रहे हैं. गनीमत है कि अभी तक हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की लपटें और धुएं के गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे हैं. मौके पर NDRF-SDRF की टीम मौजूद है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

ADG भानु भास्कर ने कहा, हमें 4:08 बजे सूचना मिली की एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी है. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंय सेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया. स्थल को खाली कराने के बाद 4:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया.

DIG वैभव कृष्ण ने कहा, “गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है. अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है. हमारी बचाव टीम लगी हुई है. कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. आग काबू में है. आग लगने का कारण जांच का विषय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *