Headlines

AUS vs IND 3rd Test: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल, 13.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बनाए 28 रन

ब्रिस्बेन।     भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया है। शनिवार को ब्रिस्बेन में रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसके चलते दिन के आखिरी दो सेशन में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी। आज सिर्फ 13.2 ओवर का खेल ही हो सका। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं। उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद हैं।

बता दें कि पहले दिन बारिश के खलल के कारण अब दूसरे दिन 98 ओवर फेंके जाएंगे और मैच तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा। यानी दूसरे दिन का मुकाबला भारतीय समयानुसार, सुबह 5:20 बजे शुरू होगा।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को बाहर किया गया। उनकी जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव है। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को शामिल किया गया है।

5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों दर्ज की 1-1 जीत

गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था। उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था। दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया। उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया:

पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *