IND vs AUS, 1st Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत 150 रन पर ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर गंवाए 7 विकेट

पर्थ।      भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करते हुए 150 रन में आल आउट हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतारी और 27 ओवर में 7 विकेट खोकर 67 रन बनाई. इसी तरह आज का पहले दिन का खेल खत्म हो गया।

पर्थ टेस्ट में भारत कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत की बदौलत भारत ने पहली पारी में 150 रन बना लिए. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 78 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली. तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 59 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली. वहीं डेव्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. विराट कोहली ने फैंस को फिर से नाराज किया और केवल 12 बॉल खेलकर 5 रन पर ही आउट हो गए. इसके अलावा केएल राहुल ने टीम के लिए अहम योगदान देते हुए 26 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट झटके, जबकि मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट हासिल किये. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने ऋषभ पंत का अहम विकेट अपने नाम किया. इस तरह से टीम इंडिया केवल 150 रन ही बना सकी.

150 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती नजर आई. कप्तान बुमराह की घातक गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. बुमराह ने 4 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट झटका. पहले टेस्ट के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा दिये. उस्मान ख्वाजा 8, नाथन मैकस्वीनी 10, ट्रैविस हेड 11, मिशेल मार्श 6, पैट कमिंस 3 रन बनाकर आउट हो गए. एलेक्स कारी 19 और मिचेल स्टार्क 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

पहला दिन का नतीजा (IND vs AUS)

मैच के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. जहां भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, वहीं ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी बेहतर नहीं रही. दूसरे दिन का खेल दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *