रायपुर- प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्रों में एक का भी परिणाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन रायपुर लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल छठवें राउंड की गिनती तक एक लाख 50 हजार मतों की बढ़त बनाकर तयशुदा जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं.
बृजमोहन अग्रवाल ने तीसरे राउंड की गिनती के दौरान 40 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली थी. इसके पहले पहला राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल 19532 वोटों से आगे चल रहे थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि मतगणना पूरी होने तक विधानसभा चुनाव की तरह बृजमोहन अग्रवाल एक नया रिकार्ड कायम करेंगे.