बिलासपुर- रायपुर स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के मालिक कृष्णकांत तिवारी और मैनेजर रोहित चंद ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है. सोमवार को इस मामले में जस्टिस रविंद्र कुमार अग्रवाल की कोर्ट ने सुनवाई हुई, कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
बता दें कि रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के रायपुर महासमुंद हाइवे पर स्थित अशोका बिरयानी होटल है. 18 अप्रैल को होटल के गटर की सफाई के लिए होटल मालिक ने नगर निगम की गाड़ी को ना बुलाकर अपने ही कर्मचारियों को काम पर लगा दिया था. गटर की सफाई साफ करते वक्त डेविड साहू और नीलकुमार पटेल बेहोश हो गए, दोनों को अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
घटना के बाद मृतक डेविड साहू और नीलकुमार पटेल के परिजनों ने होटल परिसर के बाहर खूब हंगामा भी किया था, घटना की खबर पाकर गृह मंत्री विजय शर्मा मौके पर पहुंचे थे. उनकी मौजूदगी में होटल मालिक की ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की बात कही थी.