Headlines

लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने गृहमंत्री से हिंदू समाज के लोगों ने की मुलाकात

रायपुर- प्रदेश में लगातार हो रही लव जिहाद की घटनाओं की रोकथाम के लिए हिंदू समाज के लोगों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान पिछले एक माह से राजिम से लापता बेटी के परिजनों ने मंत्री को अपनी आपबीती सुनाई.

प्रतिनिधिमंडल के साथ गए दिलीप साहू ने बताया कि फोन डिटेल से पता चला है कि लापता होने से पूर्व लड़की की धर्म विशेष के लड़के से कई बार बात हुई है. आनलाइन गेमिंग और इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की से सम्पर्क किया गया. परिजनों ने विगत एक माह में कई बार पुलिस थाने में संपर्क किया है, लेकिन अब तक लड़की का कोई पता नहीं चला है.

कुम्हारी से आए अश्वनी साहू ने गृहमंत्री को दुर्ग जिले में हुई लव जिहाद की कई घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादातर मामलों में उनके ही समाज की बेटियों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. रामबिहारी मिश्रा ने पिछले दिनों विधर्मी लड़के द्वारा नाबालिग आदिवासी लड़की के अपहरण के मामले सहित बड़ी संख्या में हुए लव जिहाद के मामले गृहमंत्री को बताए. उन्होंने कड़े कानून बनाए जाने की मांग करते हुए छत्तीसगढ में भी योगी माडल लागू करने की आवश्यकता बताई.

एडवोकेट प्रमोद तिवारी ने इस विषय पर प्रदेश की लचर कानूनों की ओर गृहमंत्री का ध्यान खींचा. विजय शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया. गृहमंत्री से मुलाकात करने वालों में विनोद साहू, जीतेन्द्र साहू, डाॅ. मोहित साहू, उमेश साहू, वीरेन्द्र सिंह सहित हिंदू समाज के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *