रायपुर- छत्तीसगढ़ का पहला कॉमेडी न्यूज शो “खबरी चाय” की आज लॉन्चिंग हुई. न्यूज शो का विमोचन सीएम विष्णुदेव साय ने किया. 2 जून को खबरी चाय की टीम ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात की और मोमेंटो भेंट किया. खबरी चाय शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी ने बताया कि खबरी चाय न्यूज को लोगों तक मजेदार और चटकारेदार बनाकर पेश किया जाएगा. छत्तीसगढ़ का यह अपनी तरह का पहला शो है, जिसे काफी पसंद किया जाएगा.
प्रोड्यूसर ने बताया कि खबरी चाय को यूट्यूब पर देखा जा सकता है. सभी छत्तीसगढ़वासियों से गुजारिश है कि यूट्यूब पर चैनल को सबस्क्राइब करें, जिससे आसानी से आप तक हमारा शो पहुंच सके.
शो में खबरी की भूमिका में हैं अनुज बघेल, लबरी-वैष्णवी जैन, सवालिन आकांक्षा परिहार, इसके साथ ही अन्य कलाकारों में अरुण भांगे, शैलेंद्र भट्ट, विवेक निर्मल, मिजान, रूबी देवनाथ हैं. शो के प्रोड्यूसर परमिंदर साहनी और तरनबीर साहनी हैं. लेखक और डायरेक्टर हीरा मानिकपुरी और असिस्टेंट डायरेक्टर आर्यन सारस्वत और अमन राय हैं.