रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी दक्षिण विधानसभा के विधायक बृजमोहन अग्रवाल विगत 40 वर्षो से अजय योद्धा बनकर बैठे हुए है। मध्यप्रदेश शासनकाल में सुंदर लाल पटवा की सरकार में मंत्री रहे, छत्तीसगढ़ के रमन सरकार में 15 साल मंत्री रहे, बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता इतनी है कि उन्हे चुनाव में आज तक कोई भी हरा नहीं सका, अब भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हे रायपुर लोकसभा से सांसद का टिकट दिया है और उनके सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय चुनाव लड़े। बृजमोहन अग्रवाल एक जनाधारी नेता है जिनके ऐतिहासिक जीत से आश्वस्त होकर उनके समर्थक प्रदीप साहू ने दिनांक 04/06/2024 को नतीजे आने से पहले ही शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई देते हुए बड़े-बड़े हार्डिंग्स लगाये है।
इस संबंध में प्रदीप साहू का कहना है कि बृजमोहन अग्रवाल एक सच्चे जनप्रतिनिधि है इसलिये जनता उन्हे हर बार चुनकर विधानसभा भेजती है उनका जीवन जनता के लिये समर्पित है हमेशा की तरह बृजमोहन अग्रवाल फिर जीतेंगे, इस बार जीत का अंतर ऐतिहासिक होगा, बृजमोहन अग्रवाल पांच लाख से भी अधिक वोटो से जीतकर इतिहास रचेंगे, पहले जनता के हितों के लिये रायपुर में दहाड़ते थे अब दिल्ली में दहाड़ेंगे और छत्तीसगढ़ियों के आवाज को बृजमोहन भैया अब दिल्ली में बुलंद करेंगे।