Headlines

समाधिस्थल पहुंचे सीएम साय, कहा- चंद्रगिरि में दिखाई देता है जैनाचार्य विद्यासागर के सपनों का भारत

डोंगरगढ़-    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गुरुवार शाम डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि तीर्थ स्थित दिगंबर जैनाचार्य विद्यासागर के समाधि स्थल पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने सर्वप्रथम समाधि स्थल के दर्शन कर आचार्यश्री की आरती की. उसके बाद वह उस कक्ष में गए, जहां यम सल्लेखना पूर्व आचार्यश्री ने देह त्यागी थी. उस कक्ष में भी मुख्यमंत्री ने आचार्यश्री की आरती की.

इस दौरान उनके साथ चंद्रगिरि ट्रस्ट के विनोद बड़जात्या, किशोर जैन व चंद्रकांत जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने आचार्यश्री के मंगल आशीर्वाद से संचालित प्रतिभा स्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, दयोदय गौशाला, चल चरखा हथकरघा केंद्र को भी देखा और प्रतिभा स्थली की ब्रह्मचारिणी दीदियो से चर्चा की.

सीएम साय ने इस दौरान कहा कि चंद्रगिरि में आचार्यश्री के सपनों का भारत दिखाई देता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही अलग से समय निकालकर पुनः यहां आएंगे और हथकरघा केंद्र, प्रतिभास्थली आदि के बारे में समझेंगे ओर चर्चा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *