राजनांदगांव- लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टी के नेता पूरे दमखम के साथ जुटे हुए हैं. राजनांदगांव में आज कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी आमने सामने हुए. प्रचार के दौरान सांसद संतोष पाण्डेय एवं पूर्व सीएम भूपेश बघेल आमने सामने हुए और दोनों ने आत्मीयता के साथ हाथ मिलाया.
यह मामला गांव बिरहनपुर कला का है. जहां लोकसभा प्रत्याशी और सांसद संतोष पांडे और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टियों का नारा लगाना शुरू कर दिए. भाजपाइयों जय श्री राम और बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए. वहीं कांग्रेसी भूपेश बघेल, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए.