Headlines

पीएम मोदी का बस्तर दौरा : CM साय के साथ डिप्टी सीएम साव और शर्मा ‘विजय संकल्प शंखनाद रैली’ के लिए हुए रवाना

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं. रवानगी से पहले सीएम साय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नारायणपुर आमाबेड़ा में हमारे देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजय संकल्प रैली है. इसमें हम सभी लोग जा रहे हैं. डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी जा रहे हैं, दौरा प्रभावी रहेगा. आज छत्तीसगढ़ के जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री पर है, सभी विश्वास करते हैं. पीएम मोदी का दौरा सफल और प्रभावी रहेगा।

पीएम मोदी के आगमन से बीजेपी को बहुत लाभ होगा- नितिन नवीन

वहीं प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि 2024 के मिशन पर प्रधानमंत्री मोदी तत्परता से खुद एक कार्यकर्ता और एक नेता के रूप में काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आने से जनता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. मोदी की गारंटी को जिस तरीके से विष्णुदेव साय सरकार ने पूरा किया है. चाहे महतारी वंदन हो, किसानों का विषय हो उसे पूरा किया है. बस्तर में पिछले चुनाव में जो सभा हुई थी, जन सैलाब उमड़ा था उसे लोगों ने देखा था. बस्तर की जनता के लिए जो उन्होंने गारंटी दिया था उसे भी विष्णुदेव सरकार ने पूरा किया है. चाहे वो तेंदूपत्ता हो या चरण पादुका का विषय हो. एक ट्राइबल को पहली बार छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है. खास कर बस्तर और सरगुजा के इलाकों में जो उत्साह है. आज अपने नेता को अपने प्रधान सेवक को छत्तीसगढ़ की जनता देखकर उत्साहित होगी. बीजेपी को उनके आगमन से बहुत लाभ होगा.

कवासी लखमा की स्थिति पर नितिन नवीन ने कसा तंज

बस्तर लोकसभा में कवासी लखमा की स्थिति पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि यह तो राहुल गांधी को बताना है. महंत चरण दास ने वीडियो में क्या कहा था, क्या टिप्पणी की थी वह तो जनता के बीच है. जनता तो पूछेगी कांग्रेस के नेताओं की हत्या का दोषी कौन है और उस पर कांग्रेस क्यों मेहरबान है.

पीएम मोदी से किये गए सवाल पर दीपक बैज पर पलटवार

पीसीसी चीफ दीपक बैज के प्रधानमंत्री से पूछे गए तीन सवालों पर नितिन नवीन ने तंज कसते हुए कहा कि दीपक बैज को सबसे पहले हमारे मंडल अध्यक्ष से जाकर बात करनी चाहिए. जिस व्यक्ति को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष हारता हो उसे प्रधानमंत्री से सवाल करने का कोई हक नहीं. राहुल गांधी तो प्रधानमंत्री से सवाल पूछ नहीं पाते. दीपक बैज कवासी लखमा को चुनाव जितवा पाएंगे कि नहीं, अभी तो यह बात भी स्पष्ट नहीं है.

जो अपने कार्यकर्ताओं-नेता का नहीं वो किसी काम का नहीं – नितिन नबीन

राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर नितिन नवीन ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा, निश्चित रूप से आपके नेताओं की शहादत हुई थी. 5 साल आपकी सरकार थी आखिर क्या हुआ कि आपके नेताओं के शहादत पर भी आपने कोई टिप्पणी नहीं की. हर कोई जानता है झीरम में क्या खेल हुआ था, लेकिन कांग्रेस से किसी नेताओं को इसकी चिंता नहीं है. जो अपने कार्यकर्ताओं-नेता का नहीं वो किसी काम का नहीं.

छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी के बदलाव पर नितिन नविन का बयान

छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी के बदलाव पर प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी का बात नहीं है, लेकिन पिछले 5 सालों में इसे बदलने का प्रयास किया गया. हमारी सरकार उसका पूरा आकलन कर रही है. गृह मंत्री को इसका पूरा आकलन है और इस पर फैसला करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *