Headlines

BJP कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, बिलासपुर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत का किया दावा

लोरमी- भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का कल समापन कार्यक्रम बिलासपुर लोकसभा के लोरमी में संपन्न हुआ. जहां विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में भाजपा नेताओं के ने जोश भरने का काम किया है इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव ने केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने पूरी ताकत के सांथ काम करने की अपील की. साथ ही डिप्टी सीएम साव ने बिलासपुर लोकसभा सीट ऐतिहासिक वोट से जीतने का दावा भी किया है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू, मंत्री दयालदास बघेल, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, पुन्नूलाल मोहले, सुशांत शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने माहौल बनाते हुए कार्यकर्ताओ को चार्ज किया. वही इस दौरान बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी उत्साह है, इस बार भी बिलासपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज करेंगे.

धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के इस सम्मेलन में भाजपा नेत्री वर्षा विक्रम सिंह के नेतृत्व में कई महिलाओं ने भी पार्टी में प्रवेश किया. इस बीच मीडिया के सवाल पर विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यदि कोई क्राइम करेगा तो उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होगा. उनके नेता आज जेल और बेल में है. संवैधानिक संस्था है किसी से पूछे बिना ही कार्यवाही करेगी. बता दें कांग्रेस से बिलासपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने लोक सेवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के पहले राज्यपाल की अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाया था.

इस दौरान विधायक धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में रेत वाले और खेत वाले की लड़ाई है. कांग्रेसियों की स्थिति थोड़ा उनसे ही अलग से बात करने से पता चल जाएगा. लगभग कांग्रेस हताश और निराश है. उनको मालूम है उनका हार सुनिश्चित है. कांग्रेस के प्रत्याशी पैसे वाले हैं. विधानसभा चुनाव में कुछ लोग खर्चा किए हैं. ये उनको भरपाई करने का समय आ गया है. मेरे ख्याल से देवेंद्र के पैसा से भरपाई करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *