नारायणपुर- लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों को पुलिस कोई मौका नहीं देना चाहती है. इस कड़ी में नारायणपुर के सोनपुर क्षेत्र थाना क्षेत्र में बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पुलिस की नक्सलियों के साथ तीन बार मुठभेड़ हुई, जिसके बाद नक्सली भागने को मजबूर हो गए. मौके से 5 किग्रा आईईडी के साथ बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार (भापुसे) के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर रही है. इसी कड़ी में 27 मार्च को रात्रि में कैम्प मसुपर से एएसपी नारायणपुर (भापुसे) रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व में हमराह डीएसपी लोकेश बंसल व डॉ. प्रशांत देवांगन सहित डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त टीमें रवाना हुई.
पुलिस पार्टी सर्चिंग गश्त करते हुए 29 मार्च को ग्राम बिनागुण्डा-कोरोनार के जंगल पहाड़ में पहुंची थी, जहां पूर्व से घात लगाकर बैठे माओवादियों के ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच 3 बार अलग-अलग समय पर सुरक्षा बलों पर फायरिंग की.
करीबन 04 घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल व पहाड़ी का फायदा उठाकर भाग गये. फायरिंग बंद होने के पश्चात घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 5 किग्रा आईईडी मिला, जिसे बीडीएस टीम ने नष्ट किया. इसके साथ घटना स्थल से नक्सली सामग्री बिजली वायर, बैटरी, दवाई एवं अन्य भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया.