रायपुर- लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने राजधानी के पुलिस ग्राउंड में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और एसपी संतोष सिंह भी शामिल हुए. दो दलों में पुलिस और ज़िला प्रशासन की टीम को रवाना किया गया.
कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया, आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आज फ्लैग मार्च निकालकर पूरी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया. रायपुर एसपी संतोष सिंह ने बताया, जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है. फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी दिखाना है. साथ ही बदमाशों में भी गड़बड़ी करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का संदेश पहुंचाना है.
कलेक्टर ने कहा, जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव की तैयारियां सतर्कता से शुरू कर दी गई है. जिले में निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे. एसपी संतोष सिंह ने बताया, राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला है, जो आगे चलकर समय-समय पर सबडिविजन और तहसील स्तर पर भी होगा. फ्लैग मार्च से ये संदेश दिया जाता है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है.