रायपुर- देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, चुनाव के लिए हम तैयार हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, आज देश में लोकतंत्र की सबसे बड़े त्योहार का बिगुल फूंक दिया गया है. विधानसभा के नतीजे आने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. सभी संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ जनता जनार्दन ने BJP की कार्य योजना, प्रधानमंत्री की गारंटी पर अपना विश्वास व्यक्त कर स्नेह दिया. तीन माह में मोदी की गारंटी का पूरा किया गया. 3100 रुपया में धान ख़रीदी, बकाया बोनस राशि को किसानों के खातों में भेजा गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात दी गई. मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब तक 18 लाख आवासों का सौग़ात नहीं दूंगा जब तक मुख्यमंत्री आवास नहीं जाऊँगा. आपका साथ सबका विकास को लेकर मोदी पर विश्वास बना हुआ है.
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा, 2024 में छत्तीसगढ़ की ग्यारह के ग्यारह सीट जीतने वाले हैं. भले ही चुनाव आयोग ने आज घोषणा की है, हम लोग तो पहले से तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने दो मार्च को अपने 11-11 सीटों में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस में निराशा का भाव है. उनको प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने लिस्ट जारी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहे.
शिवरतन शर्मा ने कहा, चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं ने लोगों से मुलाकात की. प्रत्येक कार्यकर्ता पचास पचास हितग्राहियों से मिले हैं. 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि डाली गई. किसानों को तेंदूपत्ता वाले हितग्राहियों को वादे अनुरूप राशि दी गई. प्रदेश में सब के सारे अरमानों को झुठलाते हुए बीजेपी ने 54 सीट जीत ली. हमारी रणनीति बन चुकी है. हम 11 के 11 सीट जीतेंगे. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे.