रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ सचिवों के मध्य कार्यों का बंटवारा किया है. आईएएस मुकेश कुमार को अखिल भारतीय सेवाएं, भारतीय प्रशासनिक सेवा (स्थापना) लेखाकार्य, सिविल सर्विसेज बोर्ड विभागीय जांच शिकायतें, शासकीय सेवकों से संबंधित सभी सेवा संबंधी नियम/निर्देश, वेतन विसंगति से संबंधित सभी कार्य, अनुकम्पा नियुक्ति/प्रतिनियुक्ति/संविदा नियुक्ति की अवधि में वृद्धि, आरक्षण से संबंधित सभी कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है.
IAS डीडी सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग, सत्कार, पुरस्कार, राजपत्र, राज्यपाल अभिभाषण, राष्ट्रीय त्यौहार, राज्योत्सव, प्रशासन अकादमी, शासकीय अवकाश, विशिष्ट व्यक्तियों के निधन पर अवकाश/राजकीय शोक, विधानसभा समन्वय कार्य, अन्य सामान्य समन्वय कार्य एवं छत्तीसगढ़ भवन, नई दिल्ली, राज्य शिष्टाचार कार्यालय, अन्तर विभागीय समिति गठन की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी दी गई है.
IAS अन्बलगन पी को राज्य प्रशासनिक सेवा (स्थापना) विभागीय जांच, शिकायत संबंधी कार्य, राज्य प्रशासनिक सेवा की स्थापना / स्थानांतरण के शेष सभी कार्य/चल अचल सम्पत्ति विवरण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अन्य कार्यों की भी जिम्मेदारी दी गई है.