रायपुर- राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों की समीक्षात्मक प्रक्रिया शुरू करने और रास्ता निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति में 5 सदस्यों को रखा गया है.
आईएएस निहारिका बारिक की अध्यक्षता में गठित इस समिति में प्रमुख सचिव, सचिव (सामान्य प्रशासन विभाग), सचिव (वित्त विभाग), सचिव (शासकीय कर्मचारी कल्याण शाखा) को सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशसान विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.