कवर्धा। जिले के बहुचर्चित साधराम यादव हत्याकांड की NIA जांच का ऐलान करने के कुछ दिनों बाद आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक साधराम के परिजनों को बीस लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का चेक सहयोग के रूप में दिया गया था, जिसे परिजनों ने लौटा दिया था. आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीस लाख का चेक भेजा है, जिसे मैंने परिजनों को सौंपा.
डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, इसके पहले सरकार ने जांच की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए NIA को जांच करने सौंपा है. साधराम के परिवार के साथ हम हर हाल में खड़े रहेंगे.