लघु वनोपज संघ में सहायक प्रबंधक भर्ती के अभ्यर्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से की मुलाकात, नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करवाने का किया आग्रह

रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (उपार्जन/निर्माण/प्रकिया/प्रबंधन) के 180 संविदा पदों पर भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज पूर्व सीएम और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की, इस दौरान अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और जल्द से जल्द नियुक्ति करवायें जाने का आग्रह किया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ (CG MFP Fed) में कृषि, उद्यानिकी, वानिकी, प्रकिया, इंजीनियरिंग (मेकेनिकल / सिविल), प्रबंधन (एम.बी.ए.) के विषय विशेषज्ञों /स्नातकों की नियुक्ति के लिए सहायक प्रबंधकों के 180 संविदा पदों पर भर्ती के लिए व्यापम (छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल) ने 13 जून 2023 को प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया था.

प्रतियोगी परीक्षा के बाद 14 अगस्त को फाइनल रिजल्ट और अंतिम मेरिट सूची जारी की गई, वहीं हाल ही में संघ मुख्यालय ने अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज के सत्यापन की कार्यवाही की थी, लेकिन अब तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई है. इससे नाराज अभ्यर्थियों ने आज पूर्व सीएम और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मलाकत कर जल्द से जल्द नियुक्ति करवाने का आग्रह किया है.

भर्ती का विज्ञापन –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *