“विकसित भारत 2047” की संकल्पना के विचार से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में किया गया विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

रायपुर- अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती रायपुर द्वारा भारत सरकार की संकल्पना “विकसित भारत @ 2047” के तहत छात्रों को इस मुहिम में शामिल होने के लिए और इस मिशन से सभी को जोड़ने के लिए अग्रसेन महाविद्यालय में पिछले 10 दिनों से विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निबंध लेखन, ग्रुप डिस्कशन, वाद्य विवाद, भाषण, पोस्टर कॉमर्स, विशेषज्ञ व्याख्यान सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आयोजित किए गए इसी क्रम में आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को छात्रों के द्वारा भारत की संकल्पना को सभी तक के लिए विकसित किया गया, भारत सरकार की सोच से सभी इस संकल्पना को साकार करने के लिए “नुक्कड नाटक” का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न समुदायों के सदस्यों ने जन जागरूकता से जुड़े और विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए अपना योगदान दिया, इसी सोच के साथ विकसित भारत के संकल्प को साकार किया। हो. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के निदेशक डॉ. वी. के. अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. यूलेन्द कुमार राजपूत, प्रशासनिक अधिकारी एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. विकास शर्मा, प्रो मोहम्मद रफीक, प्रो वैभव इंग्ले, प्रो अभिनव अग्रवाल, प्रो विभाष झा,प्रो रुकमणी अग्रवाल, प्रो रूचि शर्मा अर्चित अग्रवाल उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग (MSW), वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *