रायपुर- विधानसभा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस का मामला उठा. बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने एमएमएस संबंधी प्राथमिकी की जांच की जानकारी गृह मंत्री विजय शर्मा से मांगी. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रश्न में ये पूछा कि क्या इस कथित MMS की जांच किसी फोरेंसिक लैब में कराई गई थी या नहीं. जवाब में गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दुर्ग एसपी ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच कराई. जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है.
बता दें कि बजट सत्र के दौरान कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में देवेंद्र यादव के कथित MMS के जाँच से संबंधित गृह मंत्री विजय शर्मा से सवाल किया. जिसमें उन्होंने पूछा कि जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक के जिले के किसी थाने में उनके ऊपर और अन्य किसी एमएमएस (सीडी) के संबंध में जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ? इसकी जानकरी दें.
जिसपर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
अजय चंद्राकर ने आगे सवाल किया कि क्या उपरोक्त संदर्भ में विधायक ने जनवरी से दिसंबर 2023 तक की काल अवधि में किसी पुलिस अधिकारी को मौखिक जांच के लिए निर्देश और आदेश किया था? यदि हां, तो कब और किसको? पूर्ण विवरण सहित जानकारी देवें ? क्या कथित एमएमएस (सीडी) की पुलिस और अन्य एजेंसी से फोरेंसिक जांच कराई गई.
इसपर जवाब देते हुए गृहमंत्री शर्मा ने कहा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने राष्ट्रीय फोरेंसिक साईंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर (गुजरात) से संबंधित पेन ड्राईव की जांच कराई. जांच पर तुलनीय मानकों के अभाव में कोई निश्चित राय नहीं बनाई जा सकी है.