रायपुर। लोकसभा चुनाव मिशन 2024 के लिए कांग्रेस की तैयारी जोरों पर चल रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने वॉर रूम के लिए समितियों के प्रभारी नियुक्त किए हैं. साथ ही वाररूम-डेस्क प्रमुख और सदस्यों की भी नियुक्ति की गई है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मलकीत सिंह गैंदू को संगठात्मक संचार की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मीडिया और संचार की जिम्मेदारी सुशील आनंद शुक्ला को सौंपी गई है.
इसके साथ ही जयवर्धन बिस्सा को सोशल मीडिया, और कॉल सेंटर की जवाबदारी दीपक मिश्रा को दी गई है. इसके अलावा विधिक की जिम्मेदारी देवा देवांगन और बूथ प्रबंधक की जिम्मेदारी रजत जसूजा को मिली है.
वार रूम डेस्क प्रमुख और सदस्य
वार रूम डेस्क प्रमुख की जिम्मेदारी सलाम रिजवी और लोकेश साहू संभालेंगे. बता दें कि वार रूम डेस्क के लिए 11 सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है.