Headlines

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- बस्तर में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए कार्ययोजना बनाकर करेंगे काम…

रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में लंबे समय से काम कर रहे पुलिसकर्मियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए एक कार्ययोजना और प्रक्रिया बनाकर काम करेंगे. 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुदूर वनांचल के गांवों तक सभी योजनाएं पहुंचनी चाहिए, इसलिए सरकार ने बस्तर के कोने-कोने तक विकास की गंगा पहुंचाने का फैसला लिया है. जहां-जहां भी कैम्प खुलेंगे वहां विभिन्न योजनाओं का फायदा दिया जाएगा. 11 कैम्प पूर्णतः स्थापित हो चुका है, उसके आसपास योजना का फायदा मिलेगा. विकास के लिए हर स्तर पर चर्चा और वार्ता के लिए विष्णुदेव सरकार तैयार है. विकास के लिए जो भी बाधा होगी, उसे हटाएंगे.

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के सुदूर अंचल में व्यक्ति बीमार होता है, तो बेहतर इलाज की अपेक्षा होती है. साथ ही साथ शिक्षा गांव तक पहुंचे. हर गांव में यह चाहते कि रात में लाइट जलनी चाहिए. जो सुविधाएं शहर में होती है, वह सुदूर वनांचल बस्तर के गांव में पहुंचनी चाहिए. यह बस्तर के लोग चाहते हैं. मैं लोगों से मिलकर आया हूं. इसलिए क्यों उनकी विकास को रोका जाए, बस्तर के गांव में पहुंचने वाले विकास को क्यों रोका जाए.

विजय शर्मा ने कहा कि विष्णु देव सरकार ने निर्णय लिया है, बस्तर के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगी. इसलिए योजना लाई गई है. इस योजना में जहां भी कैंप लगेगा, वहां योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा. सभी के लिए फ्री राशन की आवश्यकता करना, पीएम आवास देना, जल की व्यवस्था करना, सड़क बनाना, फ्री में सिलेंडर देना, जो-जो काम है, सभी गांव में किया जाएगा. सरकार बनने के बाद 11 कैंप स्थापित हो गए हैं.

नक्सलियों के एक्टिव होने और केंद्र से एक्सट्रा फोर्स मांगने पर कहा गृह मंत्री ने कहा कि अमित शाह का आना हुआ था, उन्होंने कार्ययोजना बना रखी है. चर्चा जो चाहे करें, वार्ता जो चाहे करें. बस्तर की विकास की चिंता जिसको भी है, हम बातचीत के लिए तैयार हैं. जो अधिकार है, वनांचल के लोगों को संरक्षित करते हुए होगा. लेकिन विकास होगा. विकास की गंगा बहेगी, और जो भी अवरोध होगा जो भी बाधक होंगे उन सारी बढ़ाओ को हटाएंगे.

नक्सली अपने आप को मजबूती मजबूत करने की वाले सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि अभियान होने चाहिए, विकास को गांव कहां तक पहुंचने चाहिए. जिन सरकारों ने नहीं किया, उनका जवाब जनता दिया है. अभी विष्णु देव सरकार है. विकास की गंगा कोने-कोने तक तक पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *