जशपुर- छत्तीसगढ़ में आज से यानी 11 फरवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने तंज कसा है. सीएम साय ने कहा, पहले राहुल गांधी अपनी ही पार्टी में अन्याय के शिकार नेताओं को न्याय दिलाने की पहल करें. क्योंकि इस देश ने उनकी दक्षिण से उत्तर तक भारत जोड़ो यात्रा का भी हश्र देख लिया है. जिसके बाद जनता ने कांग्रेस को तीन राज्यों से अलग कर दिया था. इस बार राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ में है. यहां भी लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता कांग्रेस पार्टी का पूरा सफाया करने का मन बना चुकी है.
आगे सीएम साय ने कहा, पीएम मोदी की गांरटी के सभी कार्य प्राथमिकता के साथ पूरे किए जा रहे हैं. यहां 18 लाख पीएम आवास और महतारी वंदन योजना का जल्द लाभ दिलाने के लिए काम शुरू कर दिया है. किसानों से इस बार 145 मीट्रिक टन बंपर मात्रा में धान की खरीदी की गई है. किसानों को धान की अंतर राशि का भी जल्द भुगतान करा दिया जाएगा.
आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अभी तेन्दूपत्ता का सीजन आ रहा है. इस बार तेन्दूपत्ता की बढ़ाकर 5500 रुपए करने का निर्णय ले लिया है. इससे वनोपज संग्राहकों को लाभ मिलेगा.